10वीं पास चल रहा था 16 Bed का फर्जी अस्पताल, ICU से लेकर OT तक थी सब सुविधाएं

हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber City Gurugram) के सेक्टर 52 के वजीराबाद गांव में 16 बिस्तरों वाले एक फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मेडीवर्सल अस्पताल के नाम से चल रहे इस फर्जी अस्पताल में छापेमारी की तो पता चला कि अस्पताल को नूंह निवासी एक 10वीं पास व्यक्ति चला रहा था। ये व्यक्ति यहां खुद को डॉक्टर बता मरीजों का ईलाज किया करता था। इस 16 बेड के अस्पताल में आईसीयू ,ऑपरेशन कक्ष और लैब भी थी। बुधवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को छापेमारी कर अस्पताल का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने जांच की तो अस्पताल से संबधित कोई भी कागज नहीं दिखा पाए आरोपी-

पुलिस जब जांच करने के लिए इस फर्जी अस्पताल में पहुंची तो इसके संचालक अस्पताल की अनुमति, रजिस्ट्रेशन, लैब की अनुमति, ओपरेशन कक्ष की अनुमति और मेडिकल स्टोर की अनुमति से संबधित कोई भी कागज पुलिस को नहीं दिखा पाए। पुलिस को अस्पताल के रिसेप्शन से डॉ. संजय प्रजापति, एमडी, फिजिशियन, डॉ. मोहित एमबीबीएस, मदीवर्सल हॉस्पिटल और आस्था हॉस्पिटल, सोहना के स्टाम्प भी प्राप्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार ये यहां आने वाले मरीजों से मनामानी फीस वसूल रहे थे और उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे।

अपने साथ ये सामान ले गई पुलिस-

अस्पात में छापेमारी करने वाली टीम अपने साथ ओपीडी रजिस्टर, बीलों की रसीदें, ब्लड टेस्ट मशीनें,  डाक्टरों के लिखे पर्चे और दवा समेत कंप्यूट उपकरण भी ले गई है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 53 थाने में इस संबध में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!