इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश में बदलता मौसम धीरे-धीरे अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। वहीं तापमान का चढ़ता पारा लोगों के अभी से पसीने छुड़ा रहा है, बढ़ती धूप, गर्मी और तापमान से लोगों का गला सुखता जा रहा है। जिसके चलते मौसम विभाग ने तापमान को लेकर भविष्यवाणी की है, कि 15 अप्रैल से जून के बीच तक भारत के मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम समेत कई राज्यों में सामान्य से अधिक लू चलने की संभावना जताई गई है, वहीं अगर बात करें तापमान की तो उसमें भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

48 घंटों तक गर्मी का कहर-

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 4 दिनों के अंदर देशभर में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, खासकर अगले 48 घंटों में गर्मी का कहर देशभर में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में गर्म हवा व लू चलने के आसार हैं। अप्रैल के महीने से लेकर से जून के महीने तक भारत के मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम अधिकांश हिस्सों में गर्म लू चलने का अनुमान लगाया गया है।

खासकर भारत देश के मध्य हिस्से समेत पश्चिम-पूर्व और छत्तीसगढ़ के आस-पास के इलाके में बढ़ती गर्मी के दौरान तापमान का नया रिकॉर्ड भी बन सकता है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री होगा, जबकि जम्मू, कश्मीर, पूर्वी भारत और तटीय इलाकों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

इन राज्यों में मिलेगा आराम-

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में 14 से 16 तक अप्रैल और वहीं ओडिशा में 14 से 15 अप्रैल तक गर्म हवा चलने की संभावना है। जबकि भारत के कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के हिस्सों में अगले 4 दिनों तक हल्की, मध्यम बारिश हो सकती है जिसके चलते गर्मी से राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!