दिल्ली की गर्मी ने किया बुर हाल… नजफगढ़ में रिकॉर्ड 46.3 डिग्री तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं के साथ तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. गर्मी से लोगों के हाल-बेहाल हैं और सड़कों पर इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर रहा. यहां अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नरेला और पीतमपुरा में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आयानगर में 44 डिग्री सेल्सियस और पालम में 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 42°C से 45.5°C के बीच रहा है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इतना ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 21 मई से 25 मई तक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम 26.7 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, 26 मई से 30 मई तक अधिकतम 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहने की संभावना है. फिलहाल, भीषण गर्मी के चलते लोगों से घर से निकलने से पहले सावधान रहने की अपील की गई है.

error: Content is protected !!