एनबीसीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व प्रतिबद्धता के भाग के रूप में बैडमिंटन व्हीलचेयर की अधिप्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह महत्वपूर्ण संसाधन श्री मुन्ना खालिद को प्रदान किया गया, जो एक प्रमुख भारतीय पैरा-बैडमिंटन एथलीट हैं तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अपनी दृढ़ता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका समर्पण और उपलब्धियां पैरा-स्पोर्ट्स की बढ़ती प्रसिद्धि को विशिष्ट रूप से दर्शाते हुए संपूर्ण देश के एथलीटों को प्रेरित करती रहेंगी।
इस व्हीलचेयर की अधिप्राप्ति राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली के माध्यम से 4.57 लाख रुपये की लागत से की गई। इस विशेष व्हीलचेयर से उनके प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन में काफी हद तक सहायता मिलने की अपेक्षा है। औपचारिक हस्तांतरण समारोह दिनांक 28 मई 2025 को आयोजित किया गया और इसमें श्री के.पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक; डॉ. सुमन कुमार, निदेशक (वाणिज्य); श्रीमती रितु पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी और एनबीसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।